Posts

Showing posts from July, 2021

इच्छाओं की किमत.(cost of desire)

Technical mythology, hello friends welcome back to my blog, technical mythology. aaj ke moral mythological And historical stories ke is.  अंक में, मैं आपको एक अच्छी सी, कहानी सुना रहा हूं ,, बात उस समय की है, जब हमारे देश में गुरुकुल परंपरा चलती थी .उस वक्त छात्र  लोग गुरुओं के आश्रम में रहकर शिक्षा ग्रहण करते थे! काशी में एक मेधावी छात्र था, जिसका नाम दीपक था.        दीपक को, उसके माता-पिता ने, एक परम पूज्य आचार्य ,आचार्य विष्णुगुप्त के आश्रम में शिक्षा हेतु भेजा था .विष्णुगुप्त अपने समय के प्रसिद्ध आचार्य थे .दीपक भी अपने गुरु विष्णु गुप्त पर बहुत विश्वास करता था.और वह यह मानता था कि, उसके गुरु दिव्य शक्ति संपन्न महान व्यक्ति हैं .जो  एक दिन उसकी सभी आकांक्षाओं को अवश्य पूरा करेंगे .हालांकि वह अपने गुरु जी से, कभी इस बात का जिक्र नहीं कर पाता था .इसलिए सदा परेशान रहता था.गुरुजी ने उसकी मनःस्थिति को भांप लिया था .एक दिन वह अपने शिष्य दीपक को, साथ लेकर जंगल की ओर गए. बीच जंगल में पहुंच कर उन्होंने कहा -:"अब यहां से निकल पाना बहुत मुश्किल लगता है.हम अगर...