Posts

Showing posts from 2024

एक बंदर कैसे श्री राम जी की पवित्र नगरी अयोध्या को दहलने से बचाया।

Image
दोस्तों आप लोगों को आज  अयोध्या में प्रभु श्री राम  की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं ।इस अवसर पर मैं एक अद्भुत घटना का जो श्री राम लाल से संबंधित है का वर्णन करने जा रहा हूं ।इस अद्भुत घटना में हम जानेंगे कैसे? एक बंदर ने ,प्रभु श्री राम की नगरी ,अयोध्या को दहलाने से बचाया दोस्तों यह घटना बेहद ही रोचक एवं अद्भुत है ।           दोस्तों बात 1998 की है, जब हूजी के आतंकियों ने, अयोध्या में बने प्रभु श्री राम के अस्थाई टैन्ट में बने मंदिर को, उड़ाने की तथा देश को सांप्रदायिक दंगों के आग में झोंकने व दहलाने की प्लानिंग की । देश के किसी अखबार ने उनके इस साजिश के बारे में विस्तार से नहीं बताया ।       मगर जब आज हमारे आराध्य, प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर 500साल बाद पुनः अयोध्या में स्थापित हो रहा है,तो मैं भी इस अद्भुत  घटना का विस्तृत विवरण आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहा हूं ।ताकि आपभी जान सके,कि कैसे ?एक छोटे से बंदर ने प्रभु श्री राम जी के इस नगरी को दहलाने आतंकियों के साजिश को विफल किया ।       ...